Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 06:23
मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 58,797 करोड़ रुपये घटा जिसमें कोल इंडिया को सबसे अधिक झटका लगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 9,569 करोड़ रुपये घटकर पिछले शुक्रवार को 1,98,618 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले सप्ताह कंपनी का शेयर भी घटकर 314.45 रुपये पर आ गया।
मूल्यांकन के लिहाज से कोल इंडिया के बाद सबसे अधिक असर आरआईएल पर हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,545 करोड़ रुपये घटकर 2,28,334 करोड़ रुपए रह गया।
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी- टीसीएस और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 16,546 करोड़ रुपये की कमी आई। टीसीएस का बाजार मूल्य 2,41,031 करोड़ रुपये रहा, जबकि इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 1,32,753 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,929 करोड़ रुपये घटकर 1,19,865 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एनटीपीसी का बाजार मूल्य 5,401 करोड़ रुपये घटकर 1,22,321 करोड़ रुपए रह गया और ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4,149 करोड़ रुपये घटकर 2,17,865 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल के मूल्यांकन में भी कमी आई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 11:53