शीर्ष 5 कंपनियों का पूंजीकरण 45,000 करोड़ घटा

शीर्ष 5 कंपनियों का पूंजीकरण 45,000 करोड़ घटा

मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस को हुए भारी नुकसान की वजह से बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण में 45,000 करोड़ रुपये तक की गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 32,639 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,31,813 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियांे में सबसे ज्यादा नुकसान में इन्फोसिस ही रही। समाप्त सप्ताह के दौरान ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा।

जबकि दूसरी ओर टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 16,094 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी। इन्फोसिस के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण भी 5,400 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,89,459 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी प्रकार ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण भी 4,834 करोड़ रुपये घटकर 2,63,936 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि आरआईएल का पूंजीकरण 1,634 करोड़ रुपये घटकर 2,50,865 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत भी 517 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,18,396 करोड़ रुपये पर आ गयी।

इससे उलट आलोच्य सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,442 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 1,20,563 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 5,410 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,53,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी प्रकार टीसीएस का बाजार पूंजीकरण भी 2,211 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,95,794 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण भी 1,727 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,39,714 करोड़ रुपये और आईटीसी का पूंजीकरण 1,304 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,31,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 18,242.56 अंक पर आ गया।

शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले नंबर रही। उसके बाद ओएनजीसी, आरआईएल, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी का स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 14:16

comments powered by Disqus