Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 12:00
मुंबई : सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 20,600 करोड़ रुपये घट गया जबकि आमतौर पर बाजार में सकारात्मक रख रहा। आलोच्य सप्ताह में जिन शीर्ष 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा उनमें टीसीएस, इन्फोसिस, आरआईएल, ओएनजीसी तथा आईटीसी शामिल है। हालांकि कोल इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी तथा भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान बढ़ोतरी हुई।
आलोच्य सप्ताह में बाजार का तीस शेयर आधारित संवेदी सूचकांक 0.52 प्रतिशत बढ़कर 17,521.12 अंक पर बंद हुआ।
देश की प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 6,136 करोड़ रुपये घटकर 2,43,908 करोड़ रुपये रहा, जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,370 करोड़ रुपये घटकर 1,40,333 करोड़ रुपये रह गया।
इसी तरह आलोच्य सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,176 करोड़ रुपये घटकर 2,38,398 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,887 करोड़ रुपये घटकर 1,97,571 करोड़ रपये तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,031 करोड़ रुपये घटकर 2,40,450 करोड़ रुपये रह गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 12:00