शीर्ष 7 कंपनियों का पूंजी 28,760 करोड़ घटा - Zee News हिंदी

शीर्ष 7 कंपनियों का पूंजी 28,760 करोड़ घटा

मुंबई : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात को बीते सप्ताह झटका लगा और उनके कुल बाजार पूंजीकरण में 28,760 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई।

 

बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज सबसे बड़ा झटका भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई को लगा और उसका बाजार पूंजीकरण 8,217 करोड़ रुपये घटकर को 1,35,321 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 7,200 करोड़ रुपये घटकर 2,21,799 करोड़ रुपये रह गया। सबसे अधिक नुकसान वाली कंपनियों में वह दूसरे नंबर पर रही।

 

आलोच्य सप्ताह में भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,512 करोड़ रुपये घटकर 1,16,584 करोड़ रु, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 2,515 करोड़ रुपये घटकर 1,33,947 करोड़ रु, ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,968 करोड़ रु घटकर 2,25,736 करोड़ रु, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,805 करोड़ रु घटकर 1,27,353 करोड़ रुपये तथा इनफोसिस का बाजार पूंजीकरण 543 करोड़ रुपये घटकर 1,37,631 करोड़ रु रह गया।

 

इसके विपरीत आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई। इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 22,224 करोड़ रु बढ़कर 2,35,443 करोड़ रु, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,767 करोड़ र बढ़कर 2,42,283 करोड़ रु, तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,134 करोड़ रु बढ़कर 1,92,919 करोड़ र हो गया।

 

उल्लेखनीय है कि टीसीएस का शुद्ध लाभ 2011-12 में 21.9 प्रतिशत बढ़कर 10,638.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का सालाना कारोबार इस दौरान दस अरब डालर के रिकार्ड स्तर को लांघ गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 15:26

comments powered by Disqus