शीर्ष 7 कंपनियों का पूंजीकरण 80,056 करोड़ बढ़ा

शीर्ष 7 कंपनियों का पूंजीकरण 80,056 करोड़ बढ़ा

मुंबई : शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 80,056 करोड़ रुपये बढ़ गया जिसमें प्रमुख योगदान ओएनजीसी और आईटीसी ने किया। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स में 4.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान टीसीएस, कोल इंडिया और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 22,287 करोड़ रपये बढ़कर 2,86,223 करोड़ रपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शेयर भाव 8.44 प्रतिशत के उछाल के साथ 334.55 रपये पर जा टिका।

इस दौरान, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 17,542 करोड़ रपये बढ़कर 2,49,144 करोड़ रपये पहुंच गया, जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 14,233 करोड़ रपये बढ़कर 1,53,937 करोड़ रपये रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,970 करोड़ रपये बढ़कर 1,29,533 करोड़ रपये रहा, जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,940 करोड़ रपये बढ़कर 1,26,336 करोड़ रपये पहुंच गया।

वहीं, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,991 करोड़ रपये बढ़कर 1,60,114 करोड़ रपये पहुंच गया। इसी तरह, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,103 करोड़ रपये बढ़कर 2,52,968 करोड़ रपये रहा।

इनके उलट, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,860 करोड़ रपये घटकर 2,83,934 करोड़ रपये पर आ गया, जबकि कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 442 करोड़ रपये घटकर 1,89,017 करोड़ रपये पर आ गया। इसी तरह, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3 करोड़ रपये घटकर 1,31,810 करोड़ रपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में ओएनजीसी शीर्ष पर रही, जबकि टीसीएस दूसरे, आरआईएल तीसरे, आईटीसी चौथे, कोल इंडिया पांचवे, एचडीएफसी बैंक छठे, एसबीआई सातवें, इन्फोसिस आठवें, आईसीआईसीआई बैंक नौंवे और एचडीएफसी दसवें पायदान पर रही। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:08

comments powered by Disqus