Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 11:21
मुंबई : आर्थिक सुधारों को गति मिलने से शेयर बाजार में आई तेजी से सेंसेक्स की शीर्ष 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 30,510 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में एचडीएफसी और इनफोसिस को छोड़कर अन्य आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा जिसमें आरआईएल, एसबीआई, ओएनजीसी व आईटीसी को सबसे अधिक फायदा हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक :एसबीआई: का बाजार पूंजीकरण 6,804 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,977 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 6,698 करोड़ रुपये बढ़कर 2,77,414 करोड़ रुपये रहा।
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी ने एमकैप में 5,818 करोड़ रुपये जोड़े जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 2,45,713 करोड़ रुपये हो गया, वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,304 करोड़ रुपये बढ़कर 2,16,598 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान, कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 2,495 करोड़ रुपये बढ़कर 2,29,536 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 2,391 करोड़ रुपये बढ़कर 1,40,791 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीएस ने एमकैप में 1,908 करोड़ रुपये जोड़े जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 2,55,172 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,092 करोड़ रुपये बढ़कर 1,22,991 करोड़ रुपये पहुंच गया। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,469 करोड़ रुपये घटकर 1,46,789 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इनफोसिस का बाजार पूंजीकरण 350 करोड़ रुपये घटकर 1,45,160 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष 10 कंपनियों में आरआईएल पहले पायदान पर काबिज रही, जबकि दूसरे स्थान पर टीसीएस, तीसरे पर ओएनजीसी, चौथे पर कोल इंडिया और पांचवे पायदान पर आईटीसी रही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 11:21