शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43430 करोड़ रुपये घटा

शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43430 करोड़ रुपये घटा

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टीसीएस के शेयरों में भारी बिकवाली से बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43,430 करोड़ रुपये घट गया। भारी उतार चढाव भरे इस सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुल मिला कर 350 अंक लुढ़क गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, कोल इंडिया तथा एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी तथा इन्फोसिस की बाजार हैसियत बढ़ गई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13,015 करोड़ रुपये घटकर 2,66,486 करोड़ रुपये रह गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शेयर 4.65 प्रतिशत के नुकसान से 825.15 रुपये पर आ गया।

इस अवधि में टीसीएस दूसरी सबसे ज्यादा घाटा उठाने वाली कंपनी रही। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,888 करोड़ रुपये घटकर 3,48,424 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 6,221 करोड़ रुपये घटकर 1,63,183 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक को 5,161 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और कंपनी की बाजार हैसियत घटकर 1,40,852 करोड़ रुपये रह गई।

सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,270 करोड़ रुपये घटकर 2,53,093 करोड़ रुपये रह गया। ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,027 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,32,623 करोड़ रुपये रह गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 620 करोड़ रुपये घटकर 1,34,252 करोड़ पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 228 करोड़ रुपये घटकर 1,29,423 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 1,814 करोड़ रुपये बढ़कर 1,15,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 775 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 1,70,812 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारती, हिंद यूनिलीवर तथा एनटीपीसी का स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 15:19

comments powered by Disqus