शीर्ष छह कंपनियों का पूंजीकरण 33,638 करोड़ बढ़ा

शीर्ष छह कंपनियों का पूंजीकरण 33,638 करोड़ बढ़ा

मुंबई : बीते सप्ताह शेयर बाजार के स्थिर रुख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 33,638 करोड़ रुपये बढ़ा। सबसे ज्यादा लाभ में कोल इंडिया और आईटीसी रहीं। जहां कोल इंडिया, आईटीसी, टीसीएस, ओएनजीसी आदि की बाजार हैसियत बीते सप्ताह बढ़ी, वहीं एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में कमी आई।

सप्ताह के दौरान कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 9,222 करोड़ रुपये बढ़कर 2,05,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के शेयर का भाव 5 प्रतिशत बढ़कर 324.95 रुपये हो गया।

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 7,783 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,68,543 करोड़ रुपये रहा, वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,793 करोड़ रुपये बढ़कर 2,93,504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 5,728 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,60,722 करोड़ रुपये रहा। आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,486 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,38,253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ओएनजीसी की बाजार हैसियत 1,626 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,79,636 करोड़ रुपये रही।
इसके उलट भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,076 करोड़ रुपये घटकर 1,40,069 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत बीते सप्ताह 5,734 करोड़ रुपये घटकर 1,33,187 करोड़ रुपये रह गई।

एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 2,670 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 1,37,385 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 274 करोड़ रुपये घटकर 1,66,679 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 56 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,760.30 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 11:52

comments powered by Disqus