शीर्ष बैंकरों ने राजन में जताया भरोसा, दीं शुभकामनाएं

शीर्ष बैंकरों ने राजन में जताया भरोसा, दीं शुभकामनाएं

मुंबई : शीर्ष बैंकरों ने रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर आज पद ग्रहण करने वाले रघुराम जी राजन में भरोसा जताते हुए कहा कि उनमें अर्थव्यवस्था को मौजूदा मुश्किल दौर से निकालने की बौद्धिक क्षमता है। बैंकरों ने उन्हें आरबीआई में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रतीप चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, राजन की बौद्धिक प्रतिष्ठा काफी उंची है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। आरबीआई के मुख्यालय में वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती द्वारा दिए गए दोपहर भोज के बाद बैठक में चौधरी संवाददाताओं से बात कर रहे थे। आज दुव्वुरी सुब्बाराव आरबीआई के गवर्नर पद से सेवानिवृत्त हुए और राजन ने गवर्नर का पद संभाला।

राजन के उल्लेखनीय रिकॉर्ड की सराहना करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने कहा, अच्छा है कि देश के पास ऐसी पृष्ठभूमि वाले गवर्नर हैं। गौरतलब है कि राजन ने 2008 के वित्तीय संकट की भविष्यवाणी की थी। पचास वर्षीय राजन जो सी डी देशमुख के बाद सबसे युवा गवर्नर हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस एस मुंधरा ने कहा कि राजन ऐसे मुश्किल वक्त में देश की आर्थिक सोच का नेतृत्व करने के मामले में अनुभवी और योग्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 21:24

comments powered by Disqus