Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 15:10

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम शुक्रवार को परंपरा के अनुसार आम बजट के बाद होने वाली रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करेंगे। चिदंबरम इस बैठक में रिजर्व बैंक निदेशक मंडल को बजट में राजकोषीय और चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने के लिये उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी देंगे। वित्त मंत्री इस दौरान आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये ब्याज दरों में कमी की आवश्यकता पर भी जोर देंगे।
चिदंबरम ने प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कल बैठक के दौरान उम्मीद जाहिर की कि रिजर्व बैंक आगे आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी कर सकता है। रिजर्व बैंक 19 मार्च को अपनी मध्यतिमाही समीक्षा घोषित करेगा।
इससे पहले रिजर्व बैंक ने 29 जनवरी को रिण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा में अल्पकालिक ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की थी। इसके साथ ही केन्द्रीय बैंक ने बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी, जिससे बैंकिंग तंत्र में 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध हो गई। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 5.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 15:10