शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा

शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा

शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी की चौथी तिमाही के परिणामों से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 80 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों मे तेजी के रुख के कारण भी घरेलू बाजार में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 502 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 80.09 अंक अथवा 0.43 फीसद की तेजी के साथ 18,825.02 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.45 अंक अथवा 0.54 फीसद की तेजी के साथ 5,719.40 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कल चौथी तिमाही के परिणामों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणामों में 32 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। इसके अलावा वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के कारण भी घरेलू बाजार में सकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:22

comments powered by Disqus