शुरुआती कारोबार में 76 अंक लुढ़का सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में 76 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई : आरबीआई की रुपए की गिरावट थामने के लिए अतिरिक्त नकदी कम करने की पहल की घोषणा के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 76 अंक लुढ़का।

बैंकिंग, रीयल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के शेयर में गिरावट के नेतृत्व में 30 अंकों वाला सूचकांक 75.94 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,226.19 के स्तर पर आ गया। सूचकांक ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 451 अंकों की बढ़त दर्ज की थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 38.20 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 6,039.60 के स्तर पर आ गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 11:03

comments powered by Disqus