शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटा

मुंबई : रुपया में गिरावट रोकने के लिए सरकार की ओर से अतिरिक्त उपाय किए जाने के बावजूद आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 31 पैसे नीचे 61.50 प्रति डॉलर पर खुला।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के रुख और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग निकलने से रुपया की धारणा पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने से रपया में गिरावट सीमित रही। कल रुपया 8 पैसे मजबूती के साथ 61.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 10:31

comments powered by Disqus