Last Updated: Monday, August 26, 2013, 13:11
मुंबई : बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया तेज गिरावट के साथ 64.20 रुपये प्रति डॉलर तक चला गया।
विदेशी विनमय बाजार में पिछले सप्ताहांत रुपया 63.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आज सुबह रुपया डॉलर दर 63.65 पर खुलने के बाद 10:40 बजे तक 1.58 फीसदी अथवा 100 पैसे की गिरावट के साथ 64.20 तक लुढक गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 13:11