Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 04:36
मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूती के संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 16222 और निफ्टी 14 अंक चढ़कर 4863 पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में सुस्ती दिखी।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, ऑटो, बैंक, रियल्टी शेयरों में 1-0.25 फीसदी की मजबूती है। ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयर भी चढ़े हैं। सिंगल ब्रैंड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई के नोटिफिकेशन के बाद मल्टीब्रैंड रिटेल में भी विदेशी निवेश को मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। शंघाई और कॉस्पी में हल्की गिरावट है, तो बाकी एशियाई बाजारों के इंडेक्स में मामूली तेजी दिख रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 10:06