शुरुआती कारोबार में रुपए में 90 पैसे का सुधार

शुरुआती कारोबार में रुपए में 90 पैसे का सुधार

मुंबई: निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली और पूंजी प्रवाह बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डालर की तुलना में रुपया 90 पैसे की मजबूती के साथ चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 62.58 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान रुपया दो पैसे के मामूली सुधार के साथ 63.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फारेक्स बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपये की विनिमय दर 90 पैसे के सुधार के साथ 62.58 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गयी।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 भी आज के शुरुआती कारोबार में 293.30 अंक अथवा 1.49 फीसद की तेजी के साथ 20,026.06 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 10:40

comments powered by Disqus