Last Updated: Friday, June 8, 2012, 10:45

मुंबई: तीन दिन की तेजी के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 55.15 अंक पर आ गया।
फारेक्स बाजार में कल रुपया की विनिमय दर डालर की तुलना में 42 पैसे सुधरकर 54.94 रुपये प्रति डालर पर बंद हुयी थी, जो आज के शुरूआती कारोबार में 21 पैसे कमजोर होकर 55.15 रुपये प्रति डालर पर आ गयी। कारोबारियों ने बताया कि डालर की तुलना में यूरो के कमजोर रुख के कारण भारतीय मुद्रा में भी गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 10:45