Last Updated: Monday, September 2, 2013, 10:43
.jpg)
मुंबई : अतंरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में सोमवार के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर की तुलना में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 65.96 रपये प्रति डालर पर आ गया।
फारेक्स विश्लेषकों ने बताया, तिमाही आर्थिक आंकड़ों और आयातकों की डालर मांग बढ़ने के कारण रुपये की धारणा कमजोर हुई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 85 पैसे की मजबूती के साथ 65.70 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 26 पैसे कमजोर होकर 65.96 रपये प्रति डालर पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 132.65 अंक अथवा 0.71 फीसद के सुधार के साथ 18,752.37 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 10:43