शुरुआती कारोबार में रुपया 34 पैसे कमजोर

शुरुआती कारोबार में रुपया 34 पैसे कमजोर

शुरुआती कारोबार में रुपया 34 पैसे कमजोरमुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरआती कारोबार में रपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 34 पैसे टूटकर 55.99 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया।

विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने स्थानीय बाजार धारणा पर असर डाला। इससे पहले मंगलवार को रपया 31 पैसे टूटकर 55.65 र प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 10:07

comments powered by Disqus