Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 05:53
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरआती कारोबार में रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में छह पैसे मजबूती के साथ 52.89 रु प्रति डालर रहा।
डीलरों का कहना है कि निर्यातकों की डालर बिकवाली का असर बाजार धारणा पर देखा गया।
निर्यातकों की डालर बिकवाली के चलते बुधवार को रुपया डालर की तुलना में 26 पैसे सुधरकार सप्ताह भर के उच्चतम स्तर 52.95:96 रु प्रति डालर पर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 11:23