Last Updated: Monday, February 6, 2012, 05:12
मुंबई: विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से रुपया सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 9 पैसे चढ़कर 48.60 पर खुला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया 46 पैसे की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 48.69:70 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने तथा अमेरिकी करेंसी के मुकाबले यूरो में तेजी से रुपये की धारणा मजबूत हुई।
इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 218.01 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,822.97 अंक पर खुला।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 10:45