शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक सुधरा -Sensex surges by 100 points in early trade

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक सुधरा मुंबई : एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बावजूद कोषों द्वारा तेल एवं गैस एवं उपभोक्ता सामान और धातु क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 101 सुधर गया।

बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बीएससी-30 में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 30 अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 101.27 अंक अथवा 0.51 फीसद की तेजी के साथ 19,805.60 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 31.10 अंक अथवा 0.52 फीसद के सुधार के साथ 6,014.65 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों द्वारा चुनिदां शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 10:56

comments powered by Disqus