Last Updated: Friday, July 19, 2013, 11:57
मुंबई : टीसीएस की अगुवाई में प्रमुख आईटी शेयरों में मजबूती के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 102 अंक से भी अधिक मजबूत हुआ।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102.20 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 20,230.61 अंक दहर्ज किया गया। इससे पहले 30 मई को सेंसेक्स इस स्तर पर आया था। सेंसेक्स बीते दो कारोबारी सत्रों में 277.18 अंक मजबूत हुआ है।
आईटी के अलावा प्रौद्योगिकी, आटो व धातु खंड के शेयर भी तेजी में रहे। बेहतर वित्तीय परिणाम के कारण शुरआती कारोबार में टीसीएस का शेयर 3.37 प्रतिशत चढकर 1,716.05 अंक दर्ज किया गया। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.89 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 6,066.85 अंक दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 11:57