Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 10:11

मुंबई : रुपए के मूल्य में गिरावट के बीच संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग 113 अंक की गिरावट के साथ खुला। पिछले दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा।
30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 113.55 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,325.03 अंक पर खुला। वाहन बैंकिंग तथा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में कल 220 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 32.20 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,957.90 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार हाल की तेजी के बाद संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी। इसके अलावा डालर की तुलना में रुपये के मूल्य में गिरावट तथा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 10:11