शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक ऊपरमुंबई : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 121.82 अंक मजबूत होकर 19,486.57 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स 120 अंक मजबूत हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.15 अंक मजबूत होकर 5,930.95 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने मौद्रिक नीति में ढील देने की उम्मीद के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की ताजा लिवाली से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख का भी धारणा पर सकारात्मक असर हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 10:38

comments powered by Disqus