Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 10:23
.jpg)
मुंबई : एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 128 अंक की बढ़त के साथ खुला। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में तेजी आई है।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 128.41 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,271.58 अंक पर खुला। बाजार में कल 265.21 अंक की तेजी आयी थी। पूंजीगत वस्तुओं, धातु तथा रीयल्टी समेत सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.75 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,821.00 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में शुरूआती तेजी आई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 10:23