शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक लुढ़का

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक लुढ़का

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक लुढ़कामुंबई : वैश्विक रुझान में कमजोरी के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों द्वारा ताजा बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 129 अंक लुढ़का। सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 326 अंक की बढ़ोतरी हुई थी जबकि आज कारोबार शुरू होने के पांच मिनट के भीतर 129.23 अंक या 0.76 फीसद गिरकर 16,903.33 पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी 34.35 अंक या 0.67 फीसद गिरकर 5,130.65 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी बाजार में नुकसान के बाद एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच फंडों की बिकवाली ने मुख्य तौर पर कारोबारी रुख पर असर डाला। उन्होंने बताया कि पहले से कमजोर रुपए के लुढ़ककर 56.87 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचने से भी विदेशी निवेशकों के रुख पर असर हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 10:43

comments powered by Disqus