Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 04:58
मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से आज तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही और बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 170 अंक की बढ़त के साथ खुला.
पिछले दो कारोबारी सत्रों में 764.82 अंक मजबूत हो चुका सेंसेक्स आज 170.39 अंक मजबूत होकर 16,727.62 अंक पर खुला. इस दौरान, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग, मेटल और रीयल्टी शेयरों में लिवाली देखी गई. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 5,030.95 अंक पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपया में 9 पैसे की तेजीडॉलर की तुलना में एशियाई मुद्राओं में तेजी के बीच डालर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 48.88 प्रति डॉलर पर खुला. फारेक्स डीलरों ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी के रुख और अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी से रुपया की धारणा मजबूत हुई. कल रुपया 18 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 48.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 10:28