Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 04:47
मुंबई: बंबई शेयर बाजार में बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली का दौर चलने से गुरुवार को सेंसेक्स 193 अंक लुढ़क गया। सेंसेक्स में बुधवार को 510.13 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। शुरुआती कारोबार में यह 193.41 अंक या 1.23 प्रतिशत ने नुकसान के साथ 15,495.80 अंक पर आ गया।
इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 59.15 अंक या 1.26 प्रतिशत की नुकसान के साथ 4,634 अंक पर आ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि मुनाफावसूली के अलावा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। आईटी, धातु, वाहन, पूंजीगत सामान, रीयल्टी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव देखा गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 10:18