शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33 अंक लुढ़का

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33 अंक लुढ़का

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33 अंक लुढ़कामुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में करीब 33 अंक लुढ़का। तीस शेयरों वाला सूचकांक 33.36 अंक या 0.17 फीसद लुढ़क कर 18,831.39 के स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक ने पिछले तीन सत्रों में 183.33 अंक की बढ़त दर्ज की थी।

मुनाफा-वसूली के कारण वाहन, जमीन-जायदाद, बैकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयर लुढ़के। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 13.30 अंक या 0.23 फीसद लुढ़ककर 5,691.10 पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि मुख्य तौर पर अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण कारोबार का रुख प्रभावित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:28

comments powered by Disqus