Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 10:47

मुंबई : मुनाफावसूली का दौर चलने से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 36 अंक कमजोर खुला। एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख के बीच सेंसेक्स में गिरावट आई।
पिछले दो सत्रों में 64 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स 36.07 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,426.74 अंक पर आ गया। बैंकिंग, रीयल्टी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.55 अंक या 0.24 फीसद के नुकसान के साथ 5,290 अंक पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 10:47