Last Updated: Monday, August 5, 2013, 14:37
मुंबई : शेयर बाजार में आठ दिनों से जारी गिरावट सोमवार को थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 42 अंक के सुधार के साथ खुला। अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
पिछले आठ कारोबारी सत्र में 1,139 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 41.67 अंक के सुधार के साथ 19,205.69 अंक पर खुला। इस दौरान, कंज्यूमर ड्यूरेबल, वाहन और आईटी शेयरों में लिवाली दर्ज की गई।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.90 अंक ऊपर 5,687.80 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिलेजुले रख के बीच फंडों की लिवाली से बाजार में तेजी का रख बना। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 14:37