शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंक मजबूत खुला

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंक मजबूत खुला

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंक मजबूत खुला
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का क्रम सोमवार को सप्तारह के पहले कारोबारी सत्र में भी बना रहा और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 53 प्रतिशत और मजबूत हुआ। कारोबारियों का कहना है कि सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए और कदम उठाए जाने की उम्मीद में कोषों तथा खुदरा निवेशकों ने लिवाली जारी रखी है।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 56.65 अंक और मजबूत होकर 18,815.39 अंक रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9.75 अंक सुधरकर 5,713.05 अंक दर्ज किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 10:15

comments powered by Disqus