Last Updated: Friday, June 21, 2013, 10:44

मुंबई : वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच एफएमसीजी, धातु, वाहन, स्वास्थ्य और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79 अंक नीचे खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 79.13 अंक नीचे 18,640.16 अंक पर खुला। कल यह 526.41 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.15 अंक नीचे 5,641.75 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 10:44