शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83 अंक मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83 अंक मजबूत

मुंबई : संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में करीब 83 अंक की तेजी के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सूचकांक 83.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,500.04 अंक पर खुला। वाहन समेत सभी खंडवार सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहे।

सेंसेक्स कल 199.02 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.70 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,005.35 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

निवेशकों की धारणा मूडीज के बयान से भी प्रभावित हुई। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रुपये के मूल्य में गिरावट से देश की सोवरेन रेटिंग पर असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 10:57

comments powered by Disqus