Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 10:11
मुंबई : विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 85 अंक की गिरावट के साथ खुला। कल के कारोबार में 56 अंक से अधिक तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स 84.84 अंक या 0.48 फीसद के नुकसान से 17,356.03 अंक पर कमजोर खुला।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.15 अंक या 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 5,243.85 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली के अतिरिक्त यूरोपीय, अमेरिकी बाजारों के कमजोर बंद हाने तथा एशियाई बाजारांे में कमजोर रुख से भी यहां बाजार धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 10:11