शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 88 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 88 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 88 अंक सुधरामुंबई : कोषों तथा खुदरा निवेशकों का लिवाली समर्थन मिलने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 88 अंक से अधिक सुधरा।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 88.47 अंक सुधरकर 17,745.68 अंक दर्ज किया। यह कल 70.99 अंक टूटा था। लिवाली समर्थन के कारण सभी खंडवार सूचकांक मजबूती दर्शा रहे हैं। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 19.5 अंक सुधरकर 5,382.90 अंक दर्ज किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 10:51

comments powered by Disqus