Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 04:53
मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा और यूरो जोन ऋण संकट को लेकर आशंकाओं के चलते वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच फंडों की बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 92 अंक नीचे खुला।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 92.09 अंक की गिरावट के साथ 17,388.74 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में यह पहले ही 324 अंक टूट चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक की गिरावट के साथ 5,238.80 अंक पर खुला।
डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे नरमयूरो एवं अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी और स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के रुख से डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 49.33 प्रति डॉलर पर खुला। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कल रुपया 57 पैसे टूटकर 49.26.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 10:23