Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:25

मुंबई : कारोबारियों द्वारा की गई मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 75 अंक से अधिक की कमजोरी के साथ 18,683.56 अंक पर खुला।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 75.07 अंक गिरकर 18,683.56 अंक पर खुला। विगत सत्र में इसमें 48.61 अंक की मजबूती आयी थी। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.20 अंक कमजोर होकर 5,682.10 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली से शेयर बाजार टूटकर खुला। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 10:25