शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 50 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 50 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 50 अंक सुधरामुंबई : एशियाई बाजार में सकारात्मक कारोबारी रख और डालर की तुलना में रुपये की विनिमय दर सुधरने की उम्मीद से निवेशकों और कोषों द्वारा चुनिदां शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में करीब 50 अंक चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल के कारोबार के दौरान 114.71 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 49.65 अंक अथवा 0.26 फीसद के और सुधार के साथ 19,489.13 अंक पर पहुंच गया। इसमें बैंकिंग, रीयल्टी क्षेत्र, बैंकिंग और बिजली क्षेत्र के शेयरों की खरीद हुयी।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.85 अंक अथवा 0.27 फीसद की तेजी के साथ 5,874.85 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कारोबारियों और निवेशकों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 10:15

comments powered by Disqus