शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 229 अंक की बढ़त-BSE Sensex hits fresh six-week high, trading above 19,900

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 229 अंक की बढ़त

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 229 अंक की बढ़तमुंबई: इन्फोसिस के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों के बीच आईटी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 229 अंक की बढ़त के साथ खुलकर छह सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 228.78 अंक उपर 19,904.84 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स में 381.94 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक उपर 5,973.40 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि इनफोसिस के बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे आने से आईटी शेयरों में लिवाली बढ़ गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 10:06

comments powered by Disqus