Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 12:03

मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज जमीन-जायदाद, पूंजीगत उत्पाद और धातु क्षेत्र में सुधार और एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच करीब 73 अंक चढ़ा। पिछले चार दिनों की गिरावट के बाद आज 30 शेयरों वाला सूचकांक 73.45 अंक या 0.40 फीसद चढ़कर 18,511.24 पर पहुंच गया। सूचकांक को पिछले चार सत्रों में 603.17 अंकों का नुकसान हुआ।
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 33.80 अंक या 0.61 फीसद चढ़कर 5,576.75 पर पहुंच गया। शेयर ब्रोकरों ने कहा कि कोषों की ताजा लिवाली और एशियाई बाजारों में मजबूती के कारण बाजार के रुख में सुधार में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 12:03