Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 11:34

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती और रुपये में सुधार के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक बीएससी-30 में मंगलवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 121 अंक की तेजी आई। तीस शेयरों वाला सूचकांक आज 121.53 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,446.30 के स्तर पर पहुंच गया। कल सेंसेक्स 171.05 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 38.90 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 5,850.45 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कोषों और खुदरा निवेशकों की ताजा लिवाली और एशिाई बाजारों में मजबूती से कारोबार का रझान सुधरा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 11:34