Last Updated: Friday, May 24, 2013, 13:17
.jpg)
मुंबई : एशियाई बाजार में तेजी के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में कल के बंद की तुलना में 139 अंक उपर चल रहा था। अन्य एशियायी बाजार के संकेतों से उत्साहित संस्थागत निवेशकों ने लिवाली बढा रखी थी।
सेंसेक्स पिछले चार दिन में 612 अंकों गिर गया था। आज के शुरुआती कारोबार में यह 139.39 अंक अथवा 0.71 फीसदी के सुधार के साथ 19,813.72 अंक पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने बताया कि आज मुख्य रूप से रीयल्टी, धातु के क्षेत्रों में सुधार दर्ज किया गया।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.65 अंक अथवा 0.73 फीसदी के सुधार के साथ 6,010.70 अंक पर चल रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 10:28