Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 05:08
मुंबई : संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 73 अंक की तेजी के साथ खुला। पिछले तीन कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के बाद यह तेजी दर्ज की गयी है।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 73.11 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,346.48 अंक पर खुला। धातु, रीयल्टी तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी। पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 645 से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.95 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,271.35 अंक पर खुला।कारोबारियों के अनुसार कम भाव पर संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 10:39