Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 10:54
नई दिल्ली : सोने के आयात पर शुल्क वृद्धि और गैर ब्रांडेड आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ दिल्ली और मुंबई सहित देश के कई शहरों में सर्राफा कारोबारी शनिवार से तीन दिन की हड़ताल पर हैं।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि प्रमुख शहरों में ज्यादातर सर्राफा बाजार और आभूषणों के शोरूम बंद हैं। जैन ने कहा कि एसोसिएशन ने इस प्रस्तावों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र भी लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि आयात शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि से सोने की तस्करी बढ़ेगी। ‘व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में आयात शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लिया जाना चाहिए।’ स्टैंडर्ड सोने की छड़, सोने के सिक्के और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क दो से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा गैर ब्रांडेड आभूषणों पर भी एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 16:24