शेयर जगत की दिग्गजों में शामिल होंगी चित्रा रामकृष्ण

शेयर जगत की दिग्गजों में शामिल होंगी चित्रा रामकृष्ण

शेयर जगत की दिग्गजों में शामिल होंगी चित्रा रामकृष्णनई दिल्ली : चित्रा रामकृष्ण भारत के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक बनने के बाद वह विश्व की उन गिनी चुनी महिला अधिकारियों में शामिल हो जाएंगी जो शेयर बाजारों की प्रमुख हैं।

विश्व के 20 प्रमुख शेयर बाजारों में सिर्फ दो महिला प्रमुख हैं। चित्रा फिलहाल एनएसई की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं और वह एक अप्रैल 2013 से पांच साल के लिए एनएसई की मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक होंगी।

सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्य के लिहाज से दुनिया के 20 शीर्ष शेयर बाजारों में से केवल दो में शीर्ष पर महिलाएं हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख निकी न्यूटन-किंग और चीन के शेन्चेन स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख लिफिंग सांग शामिल हैं। वर्ल्ड फेडरेशन आफ एक्सचेंज के मुताबिक एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य 1,178 अरब डालर है और इस मामले में यह विश्व में 12वें नंबर पर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 15:22

comments powered by Disqus