Last Updated: Friday, July 29, 2011, 11:20

मुंबई. देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को मामूली गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.32 अंक गिरकर 18197.20 पर जबकि निफ्टी 5.75 अंक गिरकर 5482.00 पर बंद हुआ.
आज सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.37 अंक गिरकर 18194.15 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.65 अंक गिरकर 5479.00 पर खुला.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 18334.27 के ऊपरी और 18131.86 निचले स्तर को छुआ. निफ्टी ने 5520.30 के ऊपरी और 5453.95 के निचले स्तर तक कारोबार किया.
सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसी बैंक (1.99 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.43 फीसदी), बजाज ऑटो (1.27 फीसदी) और आईटीसी (1.09 फीसदी) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. जयप्रकाश एसोसिएट्स (4.51 फीसदी), जिंदल स्टील (4.43 फीसदी), ओएनजीसी (2.89 फीसदी), हीरो होंडा (2.14 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.91 फीसदी) के शेयरों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों में तेजी जबकि आठ में गिरावट का रुख देखा गया. तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.74 फीसदी), बैंकिंग (0.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी) और वाहन (0.21 फीसदी) सेक्टर में तेजी जबकि रियल्टी (2.09 फीसदी), धातु (2.00 फीसदी), तेल एवं गैस (1.18 फीसदी) और बिजली (1.07 फीसदी) सेक्टर में एक फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख देखा गया. मिडकैप 47.64 अंक गिरकर 6915.31 पर जबकि स्मॉलकैप 55.84 अंक गिरकर 8305.58 पर बंद हुआ.
बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक था.
First Published: Friday, July 29, 2011, 16:59