Last Updated: Wednesday, August 10, 2011, 04:28

सोमवार और मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज करने के बाद देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 386.26 अंकों की बढ़त के साथ 17244.17 पर जबकि निफ्टी 123.70 अंक बढ़कर 5196.55 पर खुला.
सुबह करीब 9.30 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.47 अंकों की बढ़त के साथ 17136.38 पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंकों की बढ़त के साथ 5159.30 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख था.
अमेरिका की साख रेटिंग कम किए जाने और यूरोप के कर्ज संकट के कारण पिछले सप्ताह के अंत से वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख देखा जा रहा था. इस कारण सोमवार को सेंसेक्स 316 और मंगलवार को 132 अंक गिरकर बंद हुआ था.
First Published: Wednesday, August 10, 2011, 10:02