Last Updated: Friday, August 5, 2011, 04:23

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 342.80 अंक गिरकर 17350.37 पर जबकि निफ्टी 126.45 अंक गिरकर 5204.35 पर खुला.
सुबह करीब 9.25 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.67 अंकों की गिरावट के साथ 17287.51 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 119.45 अंकों की गिरावट के साथ 5212.35 पर कारोबार कर रहा था.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 11:09